गिरिडीह : जमुआ-चतरो मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पतरवा के पास रविवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
परसाटांड पंचायत के पतरवा गांव के रामेश्वर दास का पुत्र प्रिंस कुमार रविदास (14) की रविदास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से पढ़ाई करके लौट रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया।
छात्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। आसपास के ग्रामीणों ने घायल छात्र को इलाज के जमुआ पहुंचाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह भेज दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल से करीब दो किलीमीटर दूर वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया।