मेदिनीनगर: जिले में सोमवार को ट्रेन हादसा हो गया। इसमें किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड मॉडल स्टेशन के यार्ड लाइन में एक कोयला लदे मालगाड़ी का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया।
इस कारण बरवाडीह-सोननगर रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। करीब दो घंटे से अलग-अलग ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हैं।
बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस घंटों अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं
जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मालगाड़ी के पीछे लगा बैंकर इंजन पटरी से उतर गया। इस कारण पटरी पर प्वाइंट ब्लॉक हो गया।
घटना के कारण चोपन से गोमो जा रही पैसेंजर, चोपन से रांची जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से हावड़ा जा रही शक्तिपूंज एक्सप्रेस के अलावा अपलाइन में बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस घंटों अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।