बोकारो: चास थाना अंतर्गत अंसारी मोहल्ला में जमीन को कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई तथा गोली चलने की घटना सामने आई है।
पीड़ित महिला जरीना बीबी ने कहा कि खतियानी जमीन को हसन नामक व्यक्ति ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर मारपीट के साथ-साथ फायरिंग की।
जरीना बीबी ने बताया कि हमारे जमीन पर हसन अपने लोगों के साथ बाउंड्री कराने लगा। इसकी सूचना मिली तो परिवार के सदस्यों के साथ जमीन के पास पहुंचे तो हसन विरोध करना शुरू कर दिया।
इसके साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान हवा में चार राउंड गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में पत्थर चलाया तो उधर से भी पत्थरबाजी की गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस संबंध में अंसारी मोहल्ला निवासी जरीना बीवी ने सोमवार को चास थाना में लिखित आवेदन दिया है।
उन्होंने आवेदन में लिखी है की मेरी पैतृक जमीन पर कब्जा करने को लेकर भर्रा के रहने वाल हसन शाह एवं उनके साथी आये जबरन कब्जा करना चाह रहे थे।
इस दौरान हम लोग जमीन पर गए तो वे लोग हम लोग से भी मारपीट गाली गलौज की। एवं गोली भी चलाई गई। इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दिए हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है।