रांची: डिस्टलरी तालाब के पास स्थित शराब दुकान का सेल्स मैनेजर 8.75 लाख रुपए लेकर फरार हाे गया है। साेमवार काे मैनेजर ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में मैनेजर धनंजय सिंह ने बताया है कि दुकान का प्रत्येक 15 दिनाें पर अाॅडिट होता है, जिसमें पैसे का मिलान हाेता है। अाॅडिट का समय अाने से पहले ही सेल्स मैनेजर श्रीराम निवास शर्मा 30 मार्च काे दुकान छाेड़कर फरार हाे गया।
श्रीराम शर्मा चूना भट्ठा स्थित किराए के घर में रहता था। वहां जाने पर पता चला कि वह बिना किसी काे कुछ बताए घर में ताला बंद कर गायब है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।