रामगढ़: फेसबुक Facebook का प्यार एक युवती को इतना महंगा पड़ा, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था। फेसबुक का प्यार शादी के बंधन में बंधकर परवान तो चढ़ गया।
लेकिन ससुराल में मारपीट व प्रताड़ना ने उसे मायके लौटने को मजबूर कर दिया।
इधर पति ने चुपके से दूसरी शादी रचा ली और अब छत्तीसगढ़ की यह युवती तीन साल के बच्चे को गोद में लेकर इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।
पति की दूसरी शादी की खबर पाकर छत्तीसगढ़ से युवती आई और स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।
उसने गाेला थाने में इससे संबंधित अावेदन दिया है।
पूरे मामले में रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि पीड़िता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया हैं।
मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ निवासी युवती किरण बेदिया का प्यार फेसबुक के माध्यम से गोला के युवक अजय बेदिया से हो गया।
2013 में फेसबुक Facebook पर बातचीत के दौरान दोनों युवक-युवती का प्यार परवान चढ़ा और दोनों सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हुए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
इसके बाद कुछ दिन ठीक से गुजरे। युवक ने युवती काे अपने गाेला स्थित घर पर रखा। इसके बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का दाैर।
रामगढ़ डीसी ऑफिस में कार्यरत है अजय बेदिया
युवती के अनुसार रामगढ़ के डीसी ऑफिस में कार्यरत युवक अजय बेदिया और उसके घरवाले दहेज के लिए उससे मारपीट करने लगे।
इसके बाद युवती अपने छत्तीसगढ़ स्थित अपने घर चली गई और वहीं रहने लगी।
युवक अजय उससे मिलने बीच-बीच में जाता था। इसके बाद पति ने चुपके से दूसरी शादी भी कर ली और उसके पास जाना बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता अपने 3 साल के बच्चे काे लेकर
अब अपना और बच्चे का भविष्य दिख रहा अंधकारमय
पीड़िता किरण बेदिया ने बताया कि उसका पति अजय बेदिया वर्तमान में रामगढ़ डीसी कार्यालय के समाज कल्याण विभाग में कार्यरत है। अजय कुमार एक सरकारी कर्मचारी है।
नौकरी का धौस दिखाकर उसने दूसरी शादी कर ली है।
अब मुझे मेरा और मेरे तीन साल के बच्चे का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। उसने प्रशासन से अपील करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।