बोकारो: नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित कंजकिरो पंचायत के गंझूडीह गांव के निकट जंगल से मंगलवार को पुलिस ने 35 टन अवैध कोयला जब्त किया है।
थाना प्रभारी ऋषिकेश दूबे ने बताया कि कोयला कारोबारी कोयले को मंडियों में ले जाने की तैयारी में थे।
बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि भनक लगते ही कार्रवाई कर कोयला को जब्त किया गया। छापेमारी में बोकारो थर्मल व पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस संयुक्त रूप से शामिल थी।