गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगैया हाट के निकट मंगलवार को हाइवा ने भगैया ग्राम निवासी काजल देवी (64) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मेहरमा-भगैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गईं।
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में है लेकिन ग्रामीण हाइवा का परिचालन रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं।
मेहरमा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।