चतरा: चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान बड़गांव पंचायत के खैरागांव टोला निवासी मुकेश मुंडा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुकेश का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस बात से नाराज कुछ युवकों ने शनिवार की रात में सदावह के पास उसे घेरकर बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में मुकेश को बेहतर इलाज के लिये रांची ले जाया गया जहां रिम्स अस्पताल में सोमवार को उसकी मौत हो गई।
घटना को लेकर डीएसपी शंभू सिह ने बताया कि युवक के इलाज के दौरान परिजनों ने बयान दर्ज कराया है। सोमवार को शव खैरागांव टोला पहुंचने पर इंस्पेक्टर बिजय कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातकर हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया।