रांची: राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने सभी जिलों में 18 से 22 अप्रैल तक चलने वाले राज्यस्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस संबंध में अपर सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
अपर सचिव ने अपने आदेश में बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्यभर में कुल चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की दी है। इन चुनाव के परिणामों के लिए आगामी 31 मई को मतगणना होनी है।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त शर्तों के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में अप्रत्याशित रूप से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है, जिसका विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा सकता है।
साथ ही वर्तमान में राज्य भर में पड़ रही प्रचंड गर्मीं एवं लू के प्रकोप को देखते हुए व्यवहारिक एवं जनहित के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है।
इस कारण तत्काल प्रभाव से सभी जिलों के उपायुक्त को अपने-अपने जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगने वाले प्रखंड स्वास्थ्य मेला को स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया है।