Microsoft Xbox के रिसर्च हेड क्रिस नोवाक ने कंपनी छोड़ी

Central Desk
1 Min Read

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसाफ्ट एक्सबॉक्स के रिसर्च एवं डिजाइन हेड क्रिस नोवाक कंपनी छोड़ रहे हैं। वह लगभग 20 साल से इससे जुड़े थे।

द वर्ज के अनुसार, क्रिस के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह गत पांच साल से एक्सबॉक्स के रिसर्च एवं डिजाइन हेड थे।

उनकी अगुवाई में ही गेमर्स को एक्सबॉक्स गेम पास, एक्सबॉक्स क्लाउड गेमिंग और एक्सबॉक्स लाइव का आनंद उठा पाये।

वह कंपनी में डिजाइन आर्किटेक्ट और डिजाइन डायरेक्ट की भूमिकाओं में भी रह चुके हैं।

क्रिस ने लिंक्डइन पर लिखा है कि उन्हें एक्सबॉक्स में अपना करियर अच्छा लगा और यह उनके लिये हमेशा खास रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article