मुंबई: नई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में अभिनेत्री अनुप्रिया गोएनका एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं और उनका कहना है कि यह सीरीज महिलाओं के मुद्दों की बात करती है।
बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स सीरीज क्रिमिनल जस्टिस दूसरा सीजन है और अनुप्रिया इसमें क्रिमिनल डिफेंस लॉयर निखत हुसैन के किरदार में अपनी वापसी कर रही हैं।
उनका कहना है कि सीरीज का यह दूसरा चैप्टर महिला-केंद्रित है।
उन्होंने कहा, यह सीजन महिलाओं को लेकर है।
किसी भी मामले में मेरे अंदर सहानुभूति की भावना उसी वक्त जाग्रत होती है, जब वह किसी महिला से संबंधित होता है।
मैं सोचती हूं कि उस पर ऐसी क्या बीती होगी कि उसने यह कदम उठाया होगा।
अनुप्रिया यहां शो के मुख्य किरदार अनु चंद्रा की बात कर रही हैं, जिसे कृति कुलहरि निभा रही हैं।
सीरीज में कृति अपने पति का खून कर देती है, जो पेशे से एक बेहद सफल वकील हैं।
इस किरदार का नाम विक्रम चंद्रा है, जिसे जिशु सेनगुप्ता निभा रहे हैं।
विक्रम बाहर से एक परफेक्ट पति और पिता नजर आते हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ ऐसा हादसा हो जाता है।