चारा घोटाला मामला : लालू यादव की जमानत पर CBI ने हाई कोर्ट में दाखिल किया जवाब

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए दाखिल याचिका पर सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है।

बताया गया है कि सीबीआई ने जवाब में कहा है कि लालू ने इस मामले में सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है, जबकि लालू प्रसाद ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में 41 माह जेल में बिता दिए हैं। सजा की आधी अवधि 30 माह ही होगी।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख जुर्माना लगाया है।

इसके खिलाफ लालू यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में अपील दाखिल किया है और जमानत देने की गुहार लगाई है। 22 अप्रैल को लालू की जमानत पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है। फिलहाल लालू यादव जेल बंदी के रूप में दिल्ली में इलाज करा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article