रांची: झारखंड भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के नेतृत्व में बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की।
साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी और ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन आदर्श आचार संहिता के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पेसा एक्ट के तहत पंचायतों में उपसमिति गठित करने के आदेश पर अचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई करने के संबंध में है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।
विगत दिनों बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का पदस्थापन इस मे शामिल है
विगत दिनों बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का पदस्थापन इस मे शामिल है। आज पुनः मुख्यमंत्री के द्वारा पेसा कानून के अंतर्गत पंचायतों में उपसमिति गठन के लिए पदाधिकारियों को एक बैठक में निर्देशित किया गया है।
यह निर्देश चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला है। राज्य के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा ऐसा किया जाना सर्वथा विधि विरुद्ध है।
अतः उपर्युक्त संबंध में प्रदेश भाजपा प्रतिनिधिमंडल कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग करती है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे।