धनबाद: जोड़ापोखर थाना के जमादार सुमन कुमार सिंह द्वारा मारपीट में जख्मी युवक से केस करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत को SSP ने गंभीरता से लिया है।
बागडिगी बस्ती बगान धौड़ा के रहने वाले रंजय कुमार की ओर से एसएसपी को रुपये मांगने के आडियो की छानबीन करने के बाद दोषी जमादार सुमन सिंह को मंगलवार की रात सस्पेंड कर दिया गया है।
पीड़ित रंजय नामक युवक से केस करने के लिए रुपये जमादार द्वारा मांगने की शिकायत की गई थी।
बताते हैं कि आडियो की छानबीन करने के बाद एसएसपी ने आरोपित जमादार को सस्पेंड कर दिया।
जमादार पर कार्रवाई के बाद रंजय व उनके परिवार में हर्ष है
पीड़ित रंजय कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को पड़ोस के रहने वाले युवक चिंटू यादव व पिंटू यादव ने मारपीट कर मेरा एक हाथ तोड़ दिया था। मेरे बड़े भाई को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।
घटना के बाद जब जोड़ापोखर थाना पहुंचकर केस कर कार्रवाई की मांग जमादार सुमन सिंह से की थी। जमादार ने केस करने के लिए मुझसे 20 हजार रुपये की मांग की। इसका आडियो रिकार्डिंग मेरे पास है।
वरीय पुलिस अधिकारियों से जमादार के खिलाफ शिकायत की। दूसरी ओर थाना के अधिकारी महेंद्र कुमार ने एसएसपी के निर्देश पर थाना में पिंटू व चिंटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जमादार पर कार्रवाई के बाद रंजय व उनके परिवार में हर्ष है। मामले को लेकर जोड़ापोखर थाना के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।