रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी के काफिले में एक कार घुस गयी। वे छत्तीसगढ़ से बुधवार देर रात झारखंड लौट रही थीं।
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्कॉर्पियो को रोक लिया और उसे गोंदा थाने के हवाले कर दिया। कार में चार छात्र सवार थे। गुरुवार शाम को चारों छात्रों को छोड़ दिया गया।
कारकेड के राजभवन लौटने के क्रम में उजले रंग की एक स्कॉर्पियो कार तेज गति से काफिले को ओवरटेक कर आगे निकल गई।
सभी छात्र पढ़ने लिखने वाले हैं
कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क पर ही कार रुक गई। कार को बीच सड़क रोके जाने से सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए। उन्होंने आनन फानन में कार को कब्जे में लिया।
सुरक्षाकर्मियों ने कार सहित चारों छात्रों को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि छात्रों के परिजनों को थाना बुलाया है।
जांच के दौरान पता चला है कि सभी छात्र पढ़ने लिखने वाले हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर राजभवन की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।