सिमडेगा: सिमडेगा के कोलेबिरा में संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग की जांच पूरी कर ली गई है।
सीआईडी ने अपनी जांच में 13 लोगों को संजू की हत्या का दोषी पाया है। इन सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर दी गई है। जनवरी में कोलेबिरा के बेसराजारा बाजार में पंचायत लगाकर संजू की हत्या कर दी गई थी।
जांच में पाया गया है कि खूंटकटी के पेड़ काटने के बाद पंचायत ने उसकी हत्या कर दी थी। जांच में यह बात सामने आयी है कि संजू को बार-बार पेड़ काटने से पंचायत के लोग रोकते थे, लेकिन उसने पेड़ काटना जारी रखा।
ऐसे में पंचायत के लोगों ने पत्थर से मार कर संजू प्रधान को घायल कर दिया था, इसके बाद लकड़ी पर रखकर शव को जला दिया गया था।
13 आरोपियों पर हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में ट्रायल चलेगा
घटना के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने संजू प्रधान मॉब लिंचिंग की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
राज्यपाल रमेश बैस के आदेश पर संजू प्रधान हत्याकांड में सीआईडी जांच की गई थी।
सीआईडी के डीएसपी स्तर के अधिकारी परवेज आलम केस के अनुसंधान पदाधिकारी थे, वहीं केस की मॉनिटरिंग स्वयं एडीजी प्रशांत सिंह कर रहे थे।
जांच पूरी होने के बाद सीआईडी अब जल्द की केस का अनुसंधान बंद कर देगी। वहीं 13 आरोपियों पर हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में ट्रायल चलेगा।