गिरिडीह: मामूली विवाद पर शुक्रवार दोपहर पचम्बा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में दो पक्षों में पथराव हुआ।
इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और लोग दुकानें बंद करने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
घटनास्थल पर पुलिस जवान तैनात हैं। पुलिस ने शक के आधार पर संतोष चौरसिया को हिरासत में लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस बाबत डीएसपी संजय राणा ने बताया कि गुरुवार की शाम हटिया रोड में एक दुकान पर कुछ लोग गुपचुप खाने पहुंचे। आलू को लेकर दुकानदार के साथ विवाद हो गया।
दुकानदार पचम्बा के एक जमीन कारोबारी इस्तियाक उर्फ लालो का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
इसके दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब कुछ लोग नमाज पढ़कर निकले तो इस दौरान पहले एक तरफ से उसके बाद दोनों और से पथराव शुरू हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।