सैन फ्रांसिस्को: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने बताया है कि वह नये सीसी बटन को टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को वीडियो कैप्शन ऑन या ऑफ करने की अनुमति देगा।
अभी कुछ आईओएस यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे और जल्द ही एंड्राएड यूजर्स के लिये भी यह जारी किया जायेगा।
ट्वीटर ने कहा है कि जिन वीडियो पर कैप्शन उपलब्ध है, उसे नये सीसी बटन के जरिये ऑन या ऑफ करने की टेस्टिंग हो रही है।
दिसंबर में ट्वीटर ने वीडियो के लिये ऑटोमैटिक कैप्शन का फीचर जारी करने की घोषणा की थी। यह ऑटो कैप्शन आईओएस और एंड्राएड दोनों पर उपलब्ध है। यह 30 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
ऑटो कैप्शन सिर्फ नये वीडियो के लिये उपलब्ध होगा।