नई दिल्ली: कोरोनाकाल (Coronavirus Pandemic) में लोगों को शारीरिक और मानसिक तकलीफों को झेला था।
कई लोगों ने कोरोना के दौरान नौकरियां खोईं, उनके लिए ये वक्त बेहद मुश्किल हो रहा है। कुछ लोगों ने तो खुद अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ी थी।
ऐसी ही घटना अमेरिका की जहां एक महिला ने अपनी नर्स वाली नौकरी को छोड़ दी थी।
अपने काम से थी परेशान
Allie Rae कोरोना काल में अपने काम से इतनी परेशान हो गई थी कि उन्होंने नौकरी छोड़कर अश्लील वीडियोज (American Nurse Become Adult Content Creator) बनाना शुरू कर दिया और अब उन्हें लगता है कि ये उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय है।
पति के साथ बनाया एडल्ट वीडियोज
अमेरिका के बोस्टन (Boston, America) की रहने वाली एली रे (Allie Rae) पिछले साल चर्चा में आई थीं। एली मेटर्निटी वॉर्ड की नर्स थीं।
पिछले साल अचानक उनके साथी कर्मचारियों को उनकी न्यूड फोटोज और वीडियोज (Nurse become onlyfans model) ऑनलाइन दिख गए जिसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल के मैनेजमेंट से कर दी।
तब एली ने नौकरी छोड़ दी और पति के साथ एडल्ट वीडियोज (Nurse left job made adult videos) बनाने का काम शुरू कर दिया।
15 सालों से नर्स का काम करने वाली एली ने करियर को छोड़कर एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस को नया करियर ऑप्शन बना लिया।
3 बच्चों की मां हैं एली
आपको जानकर हैरानी होगी कि एली 3 लड़कों की मां हैं। उनका बड़ा बेटा 18 साल का है, दूसरा बेटा 17 और तीसरा 12 साल का है।
मगर ये काम शुरू करने के लिए उन्होंने मां होने के सामाजिक दबाव को अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया। पति के साथ मिलकर उन्होंने नई शुरुआत की।
एली ने बताया कि उनके 38 वर्षीय पति स्टीव ने उनके इस निर्णय में उनकी काफी मदद की। हालांकि वो खुद कोई लाइमलाइट नहीं चाहते इसलिए स्टीव वीडियोज और फोटोज में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं।
करोड़ों में है एली की कमाई
अब करते हैं एली की कमाई की बात। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम से एली हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं।
इतनी कमाई के चलते वो हर दिन नए वीडियोज नहीं शूट करते। एक महीने में 2-3 बार शूट करते हैं और बकी का वक्त वो परिवार के साथ बिताती हैं।
डेली स्टार से बात करते हुए एली ने कहा कि जब वो आईसीयू नर्स के तौर पर काम करती थीं तब वो घर पर बहुत कम रह पाती थीं।
बच्चों के साथ त्योहारों और खास दिनों में भी वक्त बिताने का समय उन्हें नहीं मिलता था। मगर अब वो अपने इस बिजनेस के चलते दुनिया घूम रही हैं।