रांची: झारखंड से राज्यसभा (Jharkhand Rajya Sabha) की दो सीटों पर चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी आलाकमान फैसला करेगा कि कांग्रेस की रणनीति क्या होगी।
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विधानसभा में विधायकों की जो संख्या है, उसके अनुसार राज्यसभा की एक सीट पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
इसके बाद दूसरी सीट के लिए महागठबंधन के पास 22-23 विधायकों की संख्या सरप्लस है। ऐसे में अगर जोर लगाया जाए तो संभव है कि महागठबंधन राज्यसभा की दूसरी सीट पर भी जीत हासिल करे।
इन सब मुद्दों पर चर्चा होगी और फैसला किया जाएगा
आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही साथ बैठकर यह फैसला लेंगे कि राज्य में होने वाली राज्यसभा की दो सीट पर चुनाव की रणनीति क्या हो।
दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया जाए और जीत के आंकड़े जुटाए जाएं या एक ही सीट पर उम्मीदवार दिया जाए। उम्मीदवार कौन हो, इन सब मुद्दों पर चर्चा होगी और फैसला किया जाएगा।