दुमका: डीसी राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखंड अंतर्गत रांगा पंचायत का शनिवार को भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान डीसी ने प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण कर योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
मौके पर डीसी ने असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। डीसी ने सीओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीसी ने गांव वालों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण करें।