देवघर: बाबा मंदिर के पश्चिम गेट, पूरब डेट एवं सिंह द्वार को दोपहर बाद बंद करने का विरोध पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के नेतृत्व में किया गया।
इसमें बाबा मंदिर आसपास के सभी व्यवसायियों ने गेट बंद होने को लेकर विरोध में गेट के समक्ष धरना पर बैठे गए।
वही पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के बाद इस गेट को मंदिर के साथ 3:30 बजे बंद कर दिया जाता है,जिसके बाद एक मेन गेट को खुला रखा जाता है, जिससे लोगों का आवागमन एक ही गेट से होने के कारण कोविड का पालन नहीं हो पाती है।
इसके विरोध में आज से हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठने का निश्चिय लिया है।
इसको लेकर पूर्व में ही मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री कृषि मंत्री, उपायुक्त देवघर आदि को मांग पत्र सौंप कर सभी दरवाजा को खुला रखने की मांग की गई थी।
मगर अब तक उस समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। तब धरना प्रदर्शन पर बैठने का निर्णय लिया गया।