बोकारो: प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक थानांतर्गत मुंगोरंगामाट्टी पंचायत के कोठी निवासी अघन महतो के पुत्र बालगोविंद महतो (45) की मौत गुजरात के वापी में हृदय गति रुकने से रविवार रात को मौत हो गयी।
बालगोविंद गुजरात में नवकर कंपनी में कार ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।