झारखंड : एकतरफा प्यार में ‘पागल’ युवक ने अगवा कर युवती को मार डाला

News Aroma Media
3 Min Read

गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र के बिरवल गांव निवासी हाकीम अंसारी के 15 वर्षीय पुत्री रेशमा खातुन (Reshma Khatun) का शव सोमवार को बिरवल गांव के बगौढा टोला के विरेन्द्र जायसवाल के तालाब में शव मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के साअं नगरउटारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी लुशी रानी ,धुरकी थाना प्रभारी पीएसआई कृष्णा रजवार, पीएसआई राजबल्लभ कुमार ने मौके पर पहुच कर ग्रामीण के सहयोग से तलाब से शव को काफी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया।

छात्रा को जबरन मोबाइल फोन देने की कोशिश कर रहा रहा था

इधर मृतक युवती की मां ने कहा की गत चार माह पूर्व गांव के ही एक लड़का के द्वारा उसकी बेटी से जबरन शादी करने के लिए बोल रहा था वहीं लड़की और लड़की के पिता को यह शादी मंजूर नही था इसे लेकर एकतरफा प्यार में आरोपी ने गत चार माह पूर्व अपने घर मे आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

छात्रा को जबरन मोबाइल फोन देने की कोशिश कर रहा रहा था

वही पर मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, उसने बताया की गत गुरुवार को छात्रा बीरबल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी इसी दौरान आरोपी अली रौशन अंसारी ने छात्रा को जबरन मोबाइल फोन देने की कोशिश कर रहा रहा था लेकिन उसकी लड़की ने मोबाइल लेने से सीधा इंकार कर दिया और लड़की के द्वारा बोला गया कि मैं घर जाकर अपनी माता पिता को बता दूंगी लेकिन इसी बीच छात्रा और अलीरौशन दोनों में नोक झोंक भी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद लड़की ने घर जाकर अपने परिजनों से यह बात बताई, उसी दिन लड़का और लड़का का पिता लड़की के घर जाकर दोनों परिजनों के बिच समझाया बुझाया गया था लेकिन लड़का का एकतरफा प्यार में पागल था। वही इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया की घटना निंदनीय है बिरबल गांव में बौघडा टोला में स्थित बिरेन्द्र जायसवाल के तलाब में एक 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है ।

Share This Article