नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली चीन की कंपनी शाओमी Xiaomi साल 2021 की शुरुआत में अपनी पॉप्युलर एमआई 10 सीरीज का एक धांसू मोबाइल लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम एमआई 10आई है।
कंपनी ने संकेत दिए हैं कि यह एक तरह से चीन में लॉन्च रेडमी नोट9 प्रो 5जी का रिब्रैंडेड वर्जन है, जिसे भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा।
अब एमआई 10आई को लेकर कयास लग रहे हैं कि कंपनी इस 5जी फोन को बेहद किफायती दाम में भारत में लॉन्च कर सकती है।
एआई 10 सीरीज का अपकमिंग मोबाइल एमआई 10आई भारत में इस सीरीज के मौजूदा फोन एमआई 10, एमआई 10 प्रो, एमआई 10 लाइट, एमआई 10 अल्ट्रा और एमआई 10 लाइट जूम एडिशन के साथ बिकेगी।
एमआई 10आई में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा।
एआई के इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन750जी एसओ प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा। इससे साथ ही एमआई 10आई में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
शाओमी इस फोन को भारत में 30 हजार रुपये से ज्यादा के रेंज में लॉन्च कर सकती है।