रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त छवि रंजन बुंडू पहुंचे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन को लेकर की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार बारी-बारी से विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पदाधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच मोरहाबादी से किया जाएगा
प्रथम चरण में मतदान के बाद मतदान पेटियों को बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में ही रखा जाना है। बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा।
सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसे लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने बताया कि पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच मोरहाबादी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
इस दौरान प्रथम चरण में होने वाले मतदान के निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।