Maruti Brezza का भी CNG वेरिएंट होगी लॉन्च

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Maruti Brezza) का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की कोशिश में है।

दरअसल, भारत में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ी है और ऐसे में मारुति सुजुकी लोगों के सामने नए-नए ऑप्शन देना चाहती है।

इसी कोशिश में अब जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा को पेट्रोल के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

अपकमिंग 2022 मारुति ब्रेजा में सीएनजी किट के साथ ही 1.5 लीटर का के15बी पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 104 बीएचपी तक की पावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

इसकी संभावित माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की हो सकती है। ब्रेजा सीएनजी को मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Maruti Brezza का भी CNG वेरिएंट होगी लॉन्च

लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है

आने वाले समय में टाटा मोटर्स के साथ ही ह्यूंदै और किआ मोटर्स भी कॉम्पैक्ट सीएनजी एसयूवी सेगमेंट में नेक्सॉन, वेन्यू और सॉनेट को सीएनजी के साथ पेश कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को अपकमिंग ब्रेजा में वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले बड़े टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।

Maruti Brezza का भी CNG वेरिएंट होगी लॉन्च

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इस साल भारत में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा लॉन्च करने वाली है, जिसकी लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है।

2022 मारुति ब्रेजा को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही नए इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

Share This Article