लोहरदगा: पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुडू थाना क्षेत्र अन्तर्गत रांची डॉल्टनगंज (Ranchi Daltonganj) स्थित संजय ढाबा ग्राम जिंलिंग में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की बरामद की गई।
इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब एवं आरोपित को उत्पाद विभाग लोहरदगा को सुपुर्द किया गया है।
पुलिस के मुताबिक एट पीएम 180 एमएल का चार बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 180 एमएल का तीन बोतल, स्टर्लिंग बी सेवन का 130 एमएल का आठ बोतल, किंग फिशर बियर 650 एमएल का एक बोतल बरामद किया गया है। आरोपित सरकुमार साहू जिलिंग थाना कुडू का निवासी है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक सिदो मुर्मू, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार व अलवीना लकड़ा तथा सशस बल के आरक्षी सुनील कुमार महथा, विनय कुमार चौधरी शामिल थे।