पाकुड़: आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने पाकुड़ पॉलिटेक्निक के पांच प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी की पिछली परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 50 हजार रुपये छात्रवृति प्रदान किया है।
राशि प्राप्त करने वाले पांचों विद्यार्थियों ने इसके लिए पाकुड़ पॉलिटेक्निक को धन्यवाद दिया है। साथ ही उनके अभिभावकों ने भी पाकुड़ पॉलिटेक्निक का आभार प्रकट किया है।
मैट्रिक स्काॅलरशिप पॉलिटेक्निक के लगभग 400 छात्रों को छात्रवृति
पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक अभिजीत कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक प्रतिभाशाली बच्चे जो की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता है।
हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले वर्षो में ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड सरकार कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप (ई-कल्याण) द्वारा हर वर्ष पाकुड़ पॉलिटेक्निक के लगभग 400 छात्रों को छात्रवृति मिलती है।