भाजपा सरकार दिल्ली से लेकर रांची तक में एक ही कोशिश में जुटी है : प्रदीप यादव

Central Desk
1 Min Read

दुमका: भाजपा सरकार दिल्ली से लेकर रांची तक में एक ही प्रयास में जुटी है कि विरोधियों की सरकार एक भी राज्य में नहीं रहे।

झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के शुरूआती दौर से लेकर अब तक इस सरकार को परेशान करने और अस्थिर करने में भाजपा के तमाम नेता ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा।

यह बातें कांग्रेस पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बुधवार को कांग्रेस भवन कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही।

बिजली संकट के मूल में जाने की है आवश्यकता

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा अब सरकार को अस्थिर और कमजोर बनाने का प्रयास कर रही है।

आज के दौर में कई मुद्दे को उठाकर सोची समझी साजिश कर रही है। बिजली के संकट पर बोलते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि बिजली संकट के मूल में जाने की आवश्यकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, जिला महासचिव महेशराम चंद्रवंशी, मनोज अंबष्ट आदि उपस्थित थे।

Share This Article