धनबाद: ईद (Eid) पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है। कोई भी पदाधिकारी इस बाबत लापरवाही नहीं बरते।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी थाना स्तर पर सामुदायिक बैठक करें। मस्जिद के इमाम या सदर के साथ भी बैठक करें।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें। पूर्व की घटना को ध्यान में रखकर वैसे क्षेत्र की समीक्षा अवश्य करें और विशेष चौकसी बरते।
स्थानीय स्तर पर बैठक करें
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले झूठे मैसेज, वीडियो, ऑडियो मैसेज पर विशेष निगरानी रखें। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर आईटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई करें।
एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी लापरवाही नहीं बरतें। हमेशा सजग रहे। लगातार पेट्रोलिंग जारी रखें।
स्थानीय स्तर पर बैठक करें। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी इंस्पेक्टर को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) भी तैयार रहेगी।