लंदन: ब्रिटेन में तूफान बेला के कारण हो भारी बारिश के चलते सैकड़ों लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मौसम कार्यालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, शनिवार को पूरे ब्रिटेन में तूफान बेला के कारण तेज हवाओं और बाढ़ के दर्जनों अलर्ट जारी किए गए हैं।
इस तूफान से इंग्लैंड, वेल्स, उत्तरी आयरलैंड और दक्षिणी स्कॉटलैंड के कुछ हिस्सों के अलावा तटीय क्षेत्रों के सबसे अधिक प्रभावित होने की उम्मीद है।
जलस्तर बढ़ने के कारण क्रिसमस के दिन इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर में रिवर ग्रेट ऑउस के पास बसे 1,300 से अधिक घरों के लोगों को घर खाली करने की सलाह दी गई।
बेडफर्डशायर फायर सर्विस ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए घरों से निकाले गए लोगों के लिए स्थानीय केंद्र बनाए गए हैं। पानी की मात्रा ने स्थिति को बहुत मुश्किल बना दिया है।
बीबीसी ने बताया कि वहां के कुछ निवासियों ने बाढ़ के पानी को रोकने के लिए क्रिसमस की पूरी रात खुद नालियां खोदीं।
बेडफोर्ड बोरो काउंसिल ने कहा कि जिन लोगों ने उनसे घर से निकालने के लिए कहा, उन्हें दूसरे लोगों के घरों में जाने की अनुमति दी गई थी।
बता दें कि बेडफोर्डशायर में अभी टियर- 4 प्रतिबंध लागू है, जिसके तहत लोगों को आपस में मिलने-जुलने की अनुमति नहीं है।