खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु गांव निवासी चरकु संगा के 12 वर्षीय पुत्र अनिल संगा की शनिवार को वज्रपात से मौत गई।
कर्रा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है।
कुलहुटु स्थित वाल्मीकि स्कूल मैदान के पास जमुन पेड़ के नीचे अनिल संगा मां अंजना संगा के साथ चना, शर्बत का दुकान लगाता था।
जोरदार गर्जन के साथ वज्रपात
शनिवार को भी उसकी मां ने दुकान लगायी थी। दोपहर दो बजे तेज हवा के साथ बूंदा-बांदी हुई और जोरदार गर्जन के साथ वज्रपात हुआ।
आसमानी बिजली के झटके से मां-बेटा दोनों जमीन पर गिर गये। मां को कम झटका लगा था और वह उठकर खड़ी हो गयी लेकिन अनिल उठ नहीं सका।
ग्रामीणों ने उसे गोबर में गाड़ दिया और इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। बच्चे को कर्रा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ सुनील खलखो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनिल संगा प्राथमिक विद्यालय चंगा टोली में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था।