कोडरमा: किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को आकाशवाणी रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात का प्रसारण का झुमरीतिलैया झंडा चौक पर विभिन्न जनसंगठनों के सदस्यों ने थाली बजाकर विरोध किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मोदी जी की मन की बात धोखा है, बहुत हुआ मन की बात अब हो काम की बात, जन की बात करो, किसान विरोधी कृषि कानून वापस लो, कॉरपोरेट दलाल मोदी सरकार मुर्दाबाद आदि सरकार विरोधी नारे लगाये गये।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने टीन-कनस्तर, थाली बजाकर प्रधानमंत्री की बात अनसुनी किये जाने का आह्वान किया था।
सिविल सोसाइटी के संयोजक उदय द्विवेदी की अध्यक्षता व चरणजीत सिंह के संचालन में हुई सभा को सीपीएम राज्य सचिवमण्डल सदस्य संजय पासवान, किसान सभा के असीम सरकार, सीपीआई के जिलामंत्री प्रकाश रजक, अंचल मंत्री अर्जुन यादव, माले नेता महावीर शर्मा, धीरज यादव, आम आदमी पार्टी के नेता दामोदर यादव, कम्युनिस्ट लीग के ईश्वरी राणा आदि ने सम्बोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि पिछले छह सालों में मोदी जी की मन की बात से जनता ऊब चुकी है। इसलिए अब काम की बात और जन की बात होनी चाहिए।