चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के मटकुलोर के घने जंगलों में पत्थरों के बीच छुपा कर रखे गए तीन केन आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है।
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले में टोंटो थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के खिलाफ सीआरपीएफ 197 बटालियन और जिला सशस्त्र बल की ओर से विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
अभियान के दौरान मटकुलोर के घने जंगलों में पत्थरों के बीच छुपा कर रखा गया तीन पांच पांच केन आईईडी बम बरामद किया गया।
बीडीडीएस टीम ने तीनों आईईडी केन बम को डिफ्यूज कर दिया। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।