सिमडेगा: बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद के नाम पर झारखंड के बच्चों के चलाए जा रहे चैरिटी फाउंडेशन ने बच्चों को इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के बेहतर कदम उठाया है।
फाउंडेशन ने सिमडेगा के करीब दो सौ बच्चों के लिए वाटर बोतल उपलब्ध कराया है। बोतल के जरिये स्कूल जाने वाले बच्चों को इस भीषण गर्मी में पानी की कमी से राहत मिलेगी।
लोग नदी और चुंआड़ी का पानी पीने को हैं विवश
फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के बीरू क्षेत्र में रविवार को बच्चों को पानी पीने के लिए बोतल उपलब्ध कराए। बताया जा रहा है कि बोतल की गुणवत्ता काफी अच्छी है। पानी बोतल मिलने के बाद बच्चे भी काफी खुश हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में शुद्ध पेयजल की बड़ी समस्या है। प्रदेश की आज भी बड़ी आबादी को साफ पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।
इसमें सबसे ज्यादा विद्यालय जाने वाले बच्चों के सामने पानी की दिक्कत आती है। कई जगह पर तो झारखंड के लोग नदी और चुंआड़ी का पानी पीने को विवश हैं।
ऐसे में उनके बीमार होने की आशंका बनी रहती है।