दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरडीहा गांव के समीप रविवार देर शाम मैजिक की टक्कर से घायल बाइक सवार परमेश्वर मंडल(45) और रोहित मिर्धा (35) की देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि रोहित की पत्नी हंसडीहा थाना क्षेत्र के आलू बेड़ा में अपने मायके आई हुई थी।
देर रात रोहित और परमेश्वर ने तोड़ दिया दम
देर रोहित मित्र परमेश्वर के साथ पत्नी से मिलने के लिए गया था। उसने पत्नी से साथ चलने के लिए भी कहा पर मौसम खराब होने के कारण पत्नी ने अगले दिन ससुराल आने की बात कही।
इस पर रोहित बड़े बेटे को लेकर घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में मैजिक ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। देर रात रोहित और परमेश्वर ने दम तोड़ दिया।