गुमला में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला

Central Desk
1 Min Read

गुमला: कामडारा थाना क्षेत्रांतर्गत मुरूमकेला जोजोटोली गांव में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक सनकी रंजन केरकेट्टा ने अपने ही चार साल के चचेरे भाई हर्ष जॉय केरकेट्टा की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद आरोपित रंजन केरकेट्टा भाग कर बड़काटोली गांव पहुंचा और चाकू लहराते हुए गांव वालों को ललकारने लगा।

इस सूचना पर कामडारा पुलिस वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आरोपित रंजन केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार मृत बालक के पिता अनुप केरकेट्टा घटना के वक्त घर में नहीं थे। मां विलासी कंडुलना खूंटी में रह कर नर्स ट्रेनिंग कर रही है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।

Share This Article