धनबाद: बायाेमेट्रिक सिस्टम (Biometric system) से उपस्थिति बनाने वाले और विद्यार्थियाें की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी (e-Vidya Vahini) में अपलाेड करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं काे ही मई महीने का वेतन मिलेगा।
इस संबंध में डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने साेमवार काे आदेश जारी किया है। कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन कर वेतन भुगतान करनेवाले डीडीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
असल में, विभागीय सचिव ने बायाेमेट्रिक उपस्थिति और विद्यार्थियाें की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में अपलाेड करने के मामले में सुधार नहीं हाेने पर डीईओ व डीएसई पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
इसी मामले में डीएसई ने गाेविंदपुर को छाेड़कर सभी बीईईओ से दाे दिनाें में स्पष्टीकरण मांगा है।
शिक्षक पर कार्रवाई
उसमें कहा है कि 9 मार्च काे विभागीय सचिव ने ऑनलाइन मीटिंग की थी। उसमें अनुपस्थित शिक्षकाें से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण पूछते हुए संताेषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
अनुपस्थित शिक्षकाें का 11 मार्च का वेतन काटने का भी निर्देश दिया था। उसके बावजूद सभी शिक्षकाें काे 11 मार्च का वेतन दिया गया और किसी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की गई।
यह वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना और एक तरह से वित्तीय अनियमितता है।