न्यूज़ अरोमा रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के समीप एक बाउंड्री में छिपाकर रखे गए 29 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने 29 पशु को बरामद किया है।
सभी पशुओं को तस्करों के द्वारा तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास एक बाउंड्री में छिपाकर रखा गया था।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बुंडू थाना प्रभारी और तमाड़ थाना प्रभारी के साथ छापेमारी करते हुए सभी पशुओं को बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बीते 15 दिसंबर को पिठौरिया में 50 पशु लदे ट्रक जब्त किया गया था।
जबकि छह दिसंबर को बुंडू थाने की पुलिस ने टोल प्लाजा के पास 90 गौवंश पशुओं से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया।
इसमें से 57 गाय और 33 बछड़े शामिल थे। खचाखच भरे ट्रक से ले जाने के क्रम में एक गाय और 14 बछड़े मृत पाये गये थे।