लोहरदगा से लड़की को भगाने के मामले में हजारीबाग के दो युवक गिरफ्तार, हुई जेल

Central Desk
2 Min Read

लोहरदगा: सेन्हा प्रखंड में प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के जाल में फंसाकर नाबालिग को भगाने के आरोप में दो युवक को सेन्हा पुलिस ने हजारीबाग (Hazaribagh) से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया।

29 अप्रैल को नाबालिग को भगाने का आरोप लगते हुए पिता ने सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

नाबालिग को भगाने में दो युवक का हाथ

वहीं सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधटोली निवासी नारायण महतो के 20 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार महतो व सहयोगी श्रवण महतो के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 35/22 धारा 363, 366 ए भादवी के तहत 29 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सूरज प्रसाद के निर्देश पर पुलिस द्वारा नाबालिग को सही सलामत बरामद कर दोनों युवक को हजारीबाग से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग को भगाने में दोनों युवक का हाथ है। उन्होंने बताया कि रमेश कुमार महतो पूर्व से लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर विवाह का झांसा देते आ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं सभी बात अपने दोस्त रवि को बताता था। वहीं रवि कुमार द्वारा रमेश का सहयोग करते हुए नाबालिग को भगाने में संलिप्तता होने का स्पष्ट होने के उपरांत दोनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा दिया गया।

Share This Article