रांची: केंद्र सरकार ने बिहार और झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है।
विनय कुमार अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के रांची स्थित विशेष संवाददाता है। इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री हैं।
मंत्रालय के संयुक्त सचिव कर्मा जिंपा भुटिया की ओर से जारी संकल्प के अनुसार मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है ।
इस समिति में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह पदेन अध्यक्ष हैं जबकि दोनों केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री समिति के उपाध्यक्ष हैं ।
इस समिति में लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्यों के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सचिव स्तर के अधिकारी भी बतौर सदस्य शामिल हैं ।
वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार इस समिति में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नामित होने वाले बिहार और झारखंड के एकमात्र सदस्य हैं ।
न्यायिक कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग
उल्लेखनीय है कि करीब साढे तीन दशक से बिहार और झारखंड में कई दैनिक समाचार पत्रों के अलावा यूएनआई, हिन्दुस्थान समाचार के ब्यूरो प्रमुख और विशेष संवाददाता के रूप में कार्य कर चुके कुमार इसके पूर्व भी केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के विभिन्न समितियों के सदस्य के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि न्यायिक कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग से राष्ट्र मजबूत होगा ।
हिंदी सहज,सरल तथा सबसे आसान भाषा है । विनय कुमार जमुई जिले के खैरा प्रखंड के खैरा के रहने वाले हैं