मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने गायक पवन सिंह ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर जातिवाद के मुद्दे पर अपनी राय रखी है और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से आग्रह किया है कि जातिवाद के जहर पर अंकुश लगना चाहिए।
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है। अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का जहर बोया जा रहा है, उस पर अंकुश लगना चाहिए।नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है।
भोजपुरी भाषी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शीघ्र कोई ऐसा कानून बिहार में लाने की कृपा करें, जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके।’
सोशल मीडिया पर पवन सिंह का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पवन सिंह के इस पोस्ट को खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ कर देख रहे हैं। दरअसल यह बात किसी से छिपी नहीं है अभिनेता खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एक -दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। बीते दिनों खेसारी लाल ने पवन सिंह पर जातिवाद साजिश का आरोप लगाया था।
खेसारी लाल का कहना है कि राजपूत लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। वहीं खेसारी लाल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक शख्स , जो खुद को पवन सिंह का फैन बता रहा था। वीडियो में वह खेसारी लाल को गंदी-गंदी गालियां देते हुए नजर आया था। इतना ही नहीं, इस शख्स ने ये भी कहा कि वह खेसारी लाल को फिर से लिट्टी चोखा सड़कों पर बेचने के लिए मजबूर कर देगा।
इस शख्स ने हद को तब पार कर दी, जब वह इस विवाद में खेसारी लाल यादव की पत्नी और बेटी को भी बीच में खींच ले आया। इस शख्स ने अभिनेता ने पत्नी और बेटी को भी खूब गालियां दीं।इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां खेसारी लाल ने बिहार के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। वहीं अब पवन सिंह के पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स खेसारी लाल के पोस्ट का जवाब मान रहे हैं।