हजारीबाग: झारखंड में अपराधियों के हौसले अभी बुलंद हो चुके हैं। किसी भी स्तर के चुनाव हो, वहां हथियारों की एंट्री को असामाजिक तत्वों ने आम बना दिया है।
ऐसा ही हजारीबाग के केरेडारी के पंचायत चुनाव के दौरान सामने आया है। यहां पर एके-47 जैसे घातक हथियार की धमक हो गई है।
इतना ही केरेडारी 20 दक्षिणी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के पद का चुनाव लड़ रही दो महिला प्रत्याशियों के पतियों को जान से मारने की धमकी तक दे दी गई है।
जी हां! नकाबपोश अपराधी ने वीडियो कॉल कर एके-47 लहराते हुए दोनों प्रत्याशियों के पतियों को चुनाव से हटने की चेतावनी तक दे डाली है। इस धमकी के बाद दोनों ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि निवर्तमान जिला परिषद सदस्य अनिता सिंह के पति और इंटक जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व प्रमुख संजू देवी के पति और भाजपा नेता बालेश्वर कुमार को वीडियो कॉल कर यह धमकी दी गई है।
चुनाव होने तक पूरी सुरक्षा
अपराधियों ने बिना किसी कानूनी डर के दोनों को गोलियों से खुलेआम भून डालने की चेतावनी दी है।
उन्होंने धमकी दी है कि वे अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान से दूर कर लें। हैरानी की बात है कि दोनों पीड़ितों को एक ही नंबर से फोन आया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने बताया कि दोनों की ओर से आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों को चुनाव होने तक पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।