जमशेदपुर: रेल से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। लोगों को यात्रा करने में परेशान न हो इसके देखते हुए टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन (Tata-Kharagpur Passenger Train) को चलाने के लिए रेलवे की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
यह ट्रेन कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद पड़ी थी। लेकिन अब यह ट्रेन नौ मई से फिर से यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है।
ट्रेन के शुरू हो जाने से लोगों को मिलेगी काफी राहत
रेलवे इसके तैयारियां में भी जुट गया है। संबंधित विभाग के वरीय रेल अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि टाटा-खड़गपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नहीं होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस ट्रेन के शुरू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे पहले रेलवे की ओर से टाटा-इतवारी पैसेंजर और धनबाद-आसनसोल पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू कराया गया है।
धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।