अगले पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट सुनिश्चित करे राज्य सरकार: सुदेश महतो

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि ओबीसी के आरक्षण को लेकर हम आवाज मुखर करते रहेंगे। अगले पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

उन्होंने बुधवार को कहा कि पार्टी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है।उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी एक बार फिर राज्य सरकार से यह मांग करती है कि अगले पंचायत चुनाव के मद्देनजर ट्रिपल टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

इस बार राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के हजारों पदों को समाप्त किया गया है। अगर सरकार चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट करा लेती, तो यह नौबत नहीं आती।

उल्लेखनीय है कि आजसू पार्टी के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने ट्रिपल टेस्ट के बिना राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।पार्टी सांसद का पक्ष था कि ट्रिपल टेस्ट के बिना पंचायत चुनाव कराए जाने से ओबीसी को आरक्षण के हक से वंचित किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगले पंचायत चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट के जरिए ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article