दुमका: शिकारीपाड़ा के सरसाजोल में सरकारी विद्यालय के खाली भवन में बाकायदा एक माह से एक दबंग निजी विद्यालय चला रहा था।
उपायुक्त के निरीक्षण के बाद जब सच्चाई सामने आई तो आनन फानन में बीईईओ अभिताभ झा ने शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने गुरुवार को स्कूल चलाने वाले दयानंद मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, डीसी रविशंकर शुक्ला बुधवार को बूथ का निरीक्षण करते हुए मध्य विद्यालय सरसासोल पहुंच गए।
एक माह से निजी विद्यालय का संचालन
वहां पर जाकर पता चला कि विद्यालय के पुराने भवन में बाकायदा एक माह से निजी विद्यालय का संचालन हो रहा है।
विद्यालय के कर्मियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि विद्यालय चलाने के एवज में हर बच्चे से प्रति माह 11 सौ रुपये और भाड़े के रूप में 35 सौ रुपये दयामय मंडल को दिया जाता है।
दयामय को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पाकुड़ के गायपाथर गांव का निशांत हेम्ब्रम ही विद्यालय का संचालन करता है।
वह केवल उनके लिए काम करता है। उपायुक्त के आदेश पर पुलिस ने उसे गिरफ्त में लिया।
बीईईओ के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित दयामय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।