मेदिनीनगर: चैनपुर थानाक्षेत्र में ओढनार पंचायत के बरवाडीह मोड़ पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों लोग अलग-अलग बाइक पर सवार थे।
बताया जाता है कि मृतकों की पहचान नंदलाल भुइयां (25) और सुरेश चौधरी (55) के रूप में हुई है। दोनों गढ़वा जिला निवासी थे।
शुक्रवार को नंदलाल भुइयां अपनी नानी को रिश्तेदार के घर लेकर आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। नानी फुलपातों देवी (59) गंभीर रूप से ज़ख़्मी है।
उनका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। दूसरे बाइक पर सवार सुरेश चौधरी की मौत हो गई।