देवघर: करो थाना क्षेत्र के डूमरथर निवासी इंडियन आर्मी के रंजीत मंडल ने साइबर थाने में 32 हजार रुपए ठगी की शिकायत दर्ज करायी है।
इसमें जिक्र किया कि उन्हें एटीएम कार्ड निर्गत कराना था जिसको लेकर गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर फोन किया, तीन अज्ञात नंबर से वापस कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके बताए कार्य पूरा करने पर एटीएम कार्ड निर्गत कर दी जाएगी।
जिस पर उस इंडियन आर्मी ने उनके बात ओर गूगल प्ले स्टोर से रिमोट एसएस ऐप एनीडेस्क इंस्टॉल कर लिया।
इसके बाद उन्हें अज्ञात लोगों के द्वारा 10 रुपया की मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कराया।
उसके बाद आईसीआईसी बैंक से लॉगिन करवा कर 19387 रुपया की ट्रांसफर करवा लिया।
दूसरे अकाउंट एसबीआई अकाउंट में लॉगिन करवा के दो बार में 1955 और 9995 रुपैया की ठगी करते हुए कुल करीब 32 हजार रुपये की ठगी कर लिया, जिसकी लिखित शिकायत साईबर थाना को दिया।
साईबर पुलिस मामले की छानबीनमें जुट गई है।