रांची: आर्ट ऑफ लिविंग 13 मई को अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाएगा।
आर्ट ऑफ लिविंग के राज्य के एपेक्स मेंबर्स एवं प्रशिक्षकों की सोमवार को हुई बैठक में यह संकल्प लिया गया।
उनके जन्मदिन पर सभी अनुयायी 13 मई को राजयोग केन्द्र, ईस्ट जेल रोड में सुबह सात बजे सुदर्शन क्रिया करेंगे।
शाम 8 बजे प्रसाद वितरण
इसके बाद एक पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें नशामुक्ति तथा शांति का संदेश सबके लिए होगा।
उस दिन शाम छह बजे जन साधारण के लिए राजयोग केन्द्र में सत्संग संध्या का आयोजन किया गया है।
इसमें गुरु पूजा के अलावा अन्य कार्यकम होंगे। शाम 8 बजे प्रसाद वितरण के साथ कार्यकम का समापन होगा।
इस मीटिंग में आर्ट ऑफ लिविंग एपेक्स की तरफ से सुनील कुमार गुप्ता, बीके सिन्हा तथा प्रशिक्षक प्रवीण कुमार तथा अन्य मौजूद थे।